विधायक पटेल ने सोंडवा में तीस लाख रुपए की लागत से निर्मित गोशाला का किया भूमिपूजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाए। जिससे जरुरतमंद और गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। यह बाते सोंडवा में इंदिरा आवास के पास ढाई एकड़ से अधिक क्षेत्र में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गोशाला के भूमिपूजन के दौरान विधायक मुकेश पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में शासन द्वारा चार गोशाला स्वीकृत की गई है। गोमाता की सेवा का लाभ लेने का पुण्य अवसर सभी क्षेत्रवासियों को मिलेगा। अलीराजपुर विकासखंड में एक गोशाला का काम अंतिम चरण में है। जबकि सोंडवा विकासखंड में दो गोशाला स्वीकृत हुई है। वही एक गोशाला कट्ठीवाड़ा विकासखंड में स्वीकृत हुई है। विधायक पटेल ने कहा कि गांव या फलिए में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझे अवगत करवाएं, समस्या के त्वरित निराकरण की दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जनता के काम और सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि लोगों को आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन के प्रक्रिया को लेकर परेशानी का सामना करते देख मुख्यमंत्री कमलनाथजी को अवगत करवाया गया। जिस पर जिले में नवीन आधार कार्ड सेंटर खोले जा रहे है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन भाई ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि आज गो शाला का भूमिपूजन हो रहा है। कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे वो पूर्ण किए जा रहे है। जबकि पुर्व की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में एक भी गोशाला नहीं खोल पाई। हमारी सरकार हर विकासखंड में गोशाला खोल रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर विधायक पटेल द्वारा सोंडवा वन समिति अध्यक्ष हिरला नानसिंह और ठुमा नानसिंह से विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन करवाया। इस दौरान विधायक पटेल ने वरिष्ठ ग्रामीणों का पुष्पहार पहनाकर व शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ मनीष भवंर, एसडीओ एएस ओहरिया, रेंजर डीएस मेडा, कांग्रेसी नेता हरदास भाई, पूर्व सरंपच हिरला भाई, नीरज सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
jhabua