माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का विशेष पुष्पो के द्बारा श्रंगार किया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत भी किया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड़ में आजाद नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में माँ नर्मदा उत्सव समिति द्वारा माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का विशेष पुष्पो के द्बारा श्रंगार किया गया एव माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर महा भोग अर्पित किया गया इसी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया एव प्रसादी दी गयी माँ नर्मदा उत्सव समिति आजाद नगर के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसरपर भाजपा नगर अंजड़ मण्डल के अध्य्क्ष नरेंद्र पाटीदार एव जिला भाजपा अध्य्क्ष ओम सोनी के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर समिति के सदय विजय खड्सनदोनी शेरा ठाकुर अनिल चौहान सोनू चौहान धर्मेन्द्र मण्डलोई गणेश सोनी गब्बू लोहार निक्की ठाकुर बबन चौहान विजय मेहरा गोलू चौहान जितेंद्र सरगरा सतीश सिसोदिया रूपचंद हम्मड आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Tags
badwani