जिले की विभिन्न नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त
उज्जैन (रोशन पंकज) - नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा उज्जैन जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये हैं। उज्जैन जिले में नगर पालिका परिषद खाचरौद में अनुविभागीय अधिकारी, बड़नगर नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, तराना नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, माकड़ोन नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, महिदपुर नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, नागदा नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी तथा उन्हेल नगर परिषद में सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
Tags
dhar-nimad