कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों से संपर्क किया | College chalo abhiyan ke tahat utkrisht vidhyala main sahayak pradhyapako

कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों से संपर्क किया

कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों से संपर्क किया

चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - कॉलेज चलो अभियान के तहत स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर सहायक अध्यापकों द्वारा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से आगामी सत्र-2020-21में प्रवेश हेतू संपर्क किया| संपर्क कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों  में प्रवेश लेने हेतू शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी महाविद्यालय प्राध्यापक संदीप बामनिया, डॉ.रेशम बघेल, प्रोफेसर नवनीत सांखला,प्रोफेसर निलेश परमार दी| इस दौरान विभिन्न संकाय में प्रवेश प्रक्रिया एवं स्नातक पाठ्यक्रमों से डिग्री प्राप्त कर रोजगार के अवसरों के जानकारी निलेश परमार द्वारा दी गई दी|

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया |आभार संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा व्यक्त किया गया|

Post a Comment

Previous Post Next Post