बापू के सिद्धांत व आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायक - विधायक पटेल
महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत व आदर्श हमारे लिए प्रेरणादायक है। उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। स्व. बापू के पदचिन्हों पर चलकर समृद्ध व विकसित भारत बनाने का संकल्प बनाने का संकल्प सभी लेवे। ये बात विधायक और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मुकेश पटेल ने शासकीय महाविद्यालय परिसर के उद्यान में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर कही। इस दौरान अतिथि के रुप में नपाध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, जनभागीदारी समिति सदस्य कृष्णा सोमानी, धमेंद्र जायसवाल, बंटी सोमानी, दिलीप पटेल, झेतरसिंह, सोनू वर्मा आदि ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नपाध्क्ष सेना पटेल ने कहा कि बापू के सपनों को साकार करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे पदों पर पहुंचने का आव्हान किया। कार्यक्रम को ओम राठौर, बंटी सोमानी ने भी संबोधित किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राओ से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। जिस पर विद्यार्थियों ने कम्पयूटर लैब और कक्षाओं के संबंध में समस्याएं बताई। विधायक पटेल ने तुरंत समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर लंबे समय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की जाती रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मंशानुरूप उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में गांधी स्तंभ के रूप में गांधी प्रतिमा जनभागीदारी के माध्यम से गांधीजी की पूण्यतिथि पर करीब 3 लाख रूपए की लागत से स्थापित करवाई गई। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य अल्पना बारिया, सभी प्राध्यापक, स्टॉफ सहित बडी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Tags
jhabua