सरकार के हर योजना का लाभ गरीब तक पहुंचना चाहिए - विधायक भूरिया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जोबट जनपद विभाग के स्तरीय बैठक में ग्राम पंचायत के संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि हर बीमार गरीब को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब वर्ग तक पहुंचना चाहिए । वन अधिकार पट्टा वितरण विधायक स्वेच्छानुदान में विधायक द्वारा 47 ग्रामीणों को पट्टे व 5000 के 25 लोगों को चेक वितरण किए गए सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी जवाबदारी समझनी होगी और सारे अधूरे पुराने कार्यों को पूर्ण करवाना होगा मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत 9 अगस्त से अभी तक की पूरी सूची तैयार करें ग्रामीण सुधर सड़क योजना कपिलधारा कूप निर्माण पंचायतों का रखरखाव फर्नीचर जैसी सारी जरूरतों को पूर्ण करने की जरूरत है जीवन में कार्यों की सराहना होती है मनुष्य की नहीं आप लोग ईमानदारी से काम करोगे तो इनाम पाओगे और अगर नहीं करोगे तो इसकी जवाबदारी आपकी स्वयं की रहेगी। बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ नेता डॉक्टर आराम पटेल, मुकाम सिंग कछुआ, केसरसिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता गडरिया, ठाकुर बामनिया, जाकिर मकरानी, राकेश डुडवे, रवि डावर, दिलीप रावत, करणसिंह, मिश्रीलाल राठौड़, महेश सरपंच, गणेश भामदरे, मनोज देसला, राजू चौहान सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फ़ोटो--सलंग्न।
Tags
jhabua