रवि ने गरीबो को कंबल बुजुर्गों को साल श्रीफल देकर बुजुर्गों का किया सम्मान
विधायक सांसद ने सरपंच रवि पवार की मंच से की प्रशंसा
आमला (रोहित दुबे) - एक ओर जहा ब्लाक की कुछ भाजपा नेता के अपने कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सोमलपुर सरपंच रवि पवार ने पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सांसद एवं विधायक स्वयं थे।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोमलापुर में अपने सरपंची के 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरपंच रवि पवार द्वारा गरीबजनो को 120 कंबल बाटे गए वही ग्राम के 7 बुजुर्गों को साल श्रीफल भेट कर उनके तथा अपने पिता कपूरचंद पवार के चरण छूए ।जिस पर उनके पिता सहित सभी बुजुर्गों व ग्रामीणों ने रवि को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डी डी उइके विधायक योगेश पण्डागरे ने भी अपने सम्बोधन में सरपंच द्वारा किये गए विकास कार्यो व बुजुर्गों के सम्मान गरीबो को कंबल वितरण की प्रशंसा की।
सांसद विधायक से सरपंच रवि पवार ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन सौपा जिसमे पस्तलई से मदनी पहुच मार्ग 4 की मी तक सुदुर्द सड़क कचरभोह पहुच मार्ग,पस्तलिई से खेडलीबाजर मुलताई मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग की गई ।पंचायत के पस्तलिई बम्हणढाना के कोटवार नाले सहित सोमलपुर पस्तली मार्ग की नदी पर रपटा निर्माण की मांग की गई ।ग्रामीणों ने सांसद विधायक को बताया सोमलपुर से पस्तलि के बीच नदी में पानी होने से किसानों के खेतों में से आम सहमति से रास्ता बनाकर आवाज़ाहि की जा रही है वही गन्ने की फसल मिल ले जाने में भी मसक्कत करनी पड़ रही है ।ग्रामीणों एक बड़ी समस्या और जनप्रतिधिगण को बताई वह समस्या मदनी रेलवे गेट था जो सिर्फ 12 घण्टे मतलब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुला रहता है रात में चौपहिया वाहन गेट बंद होने से ग्राम में नही पहुच पाते रात में जननी एक्सप्रेस वे अन्य आपात कालीन सेवाए गेट बंद रहने से प्रभावित रहती है।
जिस पर सांसद डी डी उइके व विधायक योगेश पण्डागरे ने सड़को रपटे निर्माण की समस्याओ के निराकरण व रेल्वे अधिकारियो से गेट का समय बढ़ाने के समय की चर्चा का आस्वासन दिया ।इस कार्यक्रम में शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ,हरि यादव,नरेंद्र गडेकर ,गणेश यादव ,साबर लाल साहू सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad