सविधान बचाओ समिति के आह्वान पर CAA,NRC,NPR के विरोध सड़कों पर आऐ लोग
जुन्नारदेव (रफीक आलम) - गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर CAA,NRC,NPR के विरोध में संविधान बचाओ समिति के आह्वान पर गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक सभी वर्ग और समाज के लोग सड़कों पर आए, शासकीय नंदलाल स्कूल के खेल मैदान में सभी वर्ग और वह समाज के लोग एकत्रित हुए, रैली की शक्ल में बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता पर माल्यार्पण किया गया,भारी संख्या में लोग रेलवे इंस्टिट्यूट होते हुए गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, पुराना बस स्टैंड पर वक्ताओं ने इस कानून की वजह से आमजन लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात थाना प्रांगण में तहसीलदार कमलेश राम नीरज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें इस कानून को रद्द करने की मांग की गई।
Tags
chhindwada