3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक नगर के प्रत्येक वार्डों मैं लगेगा शिविर | 3 February se 22 february 2020 tak nagar ke pratyek wardo main lagega shivir

3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक नगर के प्रत्येक वार्डों मैं लगेगा शिविर 

जहां संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं एवं वार्ड की समस्याओं से करवा सकते हैं अवगत

50 शहर मित्र करेंगे नगर में भ्रमण घर-घर देंगे जानकारी

3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक नगर के प्रत्येक वार्डों मैं लगेगा शिविर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शहर में भी आयोजित करने का निर्णय लिया है

संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि झाबुआ शहर में 3 फरवरी से 22 फरवरी तक शहर सरकार आपके द्वार शिविर मैं जिला प्रशासन एवं नगरी य प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शिविर में रहवासियों की समस्याएं एवं अपने वार्डों की समस्या के लिए आवेदन  लिए जाएंगे जहां कई समस्याओ का तत्काल प्रभाव से निराकरण होगा प्रवक्ता फिटवेल ने बताया कि नगर में 50 शहर मित्रों के माध्यम से 9 प्रमुख बिंदुओं की जानकारी प्रत्येक वार्ड में घर-घर दी जाएगी जिसमें

ई नगरपालिका अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं तथा संपति करो का ऑनलाइन भुगतान कराए जाने संबंधी भी जानकारी प्रदान की जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके आवास पूर्ण हो चुके हैं उन्हें  गृह प्रवेश करवाना जल शक्ति अभियान मैं प्रत्येक आवास एवं परिसर में वर्षा ऋतु का जल संग्रहण करने मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता की जानकारी प्रदान कर काउंसलिंग करवाना वही वार्ड में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य का लोकार्पण करवाना व प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करवाने की कार्यवाही वह पॉलिथीन मुक्ति पर्यावरण जागरूकता जिसमें पॉलिथीन की जगह अन्य विकल्पों के संबंध में जागरूकता करवाना और शहरी परिवहन में शहर के यातायात को व्यवस्थित करने की पहल करना महिला सुरक्षा संबंधित शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर आवश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करना बेसहारा गोवंश के लिए शहरी नीति का क्रियान्वयन जिसमें बेसहारा गोवंश को चिन्ह अंकित कर उनका व्यवस्थापन करना वह पशुपालकों को से पक्षियों पर रेडियम लगवाना जैसे बिंदुओं पर अमल करने की योजना को मूर्त रूप दिया है

शिविर का निर्धारित समय प्रातः 10:00 से साईं काल 5:00 बजे तक  तिथि व स्थल  निम्नानुसार है 3 फरवरी 2020 को वार्ड क्रमांक 1 व 9 का शिविर मोगली गार्डन 4 फरवरी वार्ड क्रमांक 2 व 3 का  शासकीय हुडा स्कूल 5 फरवरी वार्ड क्रमांक 4 व 5 का राजवाड़ा स्टेज 6 फरवरी वार्ड क्रमांक 6 व 7 अग्निहोत्री निवास के सामने 7 फरवरी वार्ड क्रमांक 8 व 10 इमली चौक 11फरवरी वार्ड क्रमांक 11 व 12 गोपाल मंदिर के पास 13 फरवरी वार्ड क्रमांक 13 डीआरपी लाइन वॉलीबॉल मैदान 17 फरवरी वार्ड क्रमांक 14 पानी की टंकी बगीचा के पास 18 फरवरी वार्ड क्रमांक 15 ग्रोटो के पास 19 फरवरी वार्ड क्रमांक 16 दिलीप गेट 20 फरवरी वार्ड क्रमांक 17 उत्कृष्ट विद्यालय के सामने 22 फरवरीवार्ड क्रमांक 18 पशु चिकित्सालय परिसर रोहिदास मार्ग मैं शिविर आयोजित होगा
उठो आयोजित शिविर को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार  उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना आशीष भूरिया पार्षद गण अब्दुल रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी साबिर फिटवेल बबलू कटारा पपीश पानेरी अजय सोनी मालू डोडिया र नरेंद्र राठौर या नूरजहां शेख शहनाज कुरैशी प्रीति पंचाल सुनीता कहार उषा येवले आयुषी भाबर शशि धूमा डामोर हेलन विवेक मेडा जुवान सिंह गुंडिया ने शिविर मैं अपने वार्ड के रहवासियों की समस्या के समाधान के लिए शिविर में आवेदन देने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News