पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी | PJN mahavidhyalaya ne college chalo abhiyan main chhatr chatarao ko di

पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी

पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी

आमला (रोहित दुबे) - मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पंडित जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय ने जम्बाडा में हायर सेकंडरी छात्र छात्राओं को हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तरीन करने के पश्चात उच्च शिक्षा में अध्ययन हेतु प्रेरित किया गया ।शिक्षा से ही जीवन का मूल्य है जीवन में शिक्षा प्राप्त करना अतिआवश्यक है ।हायर सेकेंडरी के पश्चात छात्र एवं छात्राए फार्मेसी ,इंजीरियिंग,मेडिकल ,एकाउंटेंसी, उच्च शिक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा  प्राप्त पो.में छात्रवत्ति एवं खेल कूद गतिविधियों में भाग लेकर केरियर बनाया जा सकता है  साथ ही एन सी सी में भाग लेकर देश की सेवा की जा सकती है ।गौरतलब होगा कि  31 जनवरी तक चलने वाले कालेज चलो अभियान ब्लाक के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला ,छिपन्या पिपरिया में हायर सेकेंडरी के छात्र छात्राओं को परीक्षा उत्तरीन करने के पश्चात उच्च शिक्षा में अध्ययन हेतु प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया जिसमे छात्र छात्राए अपने कैरियर अनुसार चयन कर सकते है ।शासन की विभिन्न योजनाए जैसे गांव की बेटी प्रतिभा ,किरण,आवास योजना,शोध छात्रवत्ति मुख्यमंत्री मेधावी योजना ,मुख्यमंत्री विद्याथी जन कल्याण ,विदेश में उच्च शिक्षा हेतु सिविल सेवा प्रोत्साहन  योजना अंतर्गत शासन की समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई ,साथ ही साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के भी गुरुमंत्र बताए गए ।इस कार्यक्रम में कालेज चलो अभियान प जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय आमला में सहायक अध्यापक अरविंद पाटनकर ,गीत कुमार साहू ,धीरज बिसोने एवं कमल रावत ने विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को उपयोगी एवं  सारगर्भित जानकारी प्रदान की ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य सहित शिक्षक एवं शिक्षकाए उपस्थित रहे।

पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News