नगर परिषद ने पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम चलाकर 7.500 किलो पोलिथीन जब्त की
रानापुर (ललित बंधवार) - नगर परिषद ने शुक्रवार को बाजार में अमानक पॉलीथिन जब्ती की मुहिम चलाई।इस दौरान करीब 8 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया।सीएमओ कमलेश गोले ने बताया कि कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यीय दल बनाया गया था।दल ने नगर के मुख्य बाजार,सब्जी मंडी व फल की दुकानो पर जाकर जांच की।अनेक दुकानों पर अमानक पॉलीथिन का प्रयोग होते पाया गया।जिसे जब्त किया गया।चूंकि मुहिम का पहला ही दिन था लिहाजा दल ने ज्यादा सख्ती नही बरती।
जांच दल ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अगली बार पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर 500 से लेकर 5हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।दल में कांतिलाल परमार,जालूसिंह वसुनिया, बाबूलाल गरवाल, धर्मेंद्र उपाध्याय शामिल थे।
Tags
jhabua