बड़नगर विधायक द्वारा साढ़े 6 लाख की लागत के 3 निर्माण कार्य स्वीकृत | Badnagar vidhayak dwara sade 6 lakh ki lagat ke 3 nirman kary svikrat

बड़नगर विधायक द्वारा साढ़े 6 लाख की लागत के 3 निर्माण कार्य स्वीकृत

उज्जैन (रोशन पंकज) - बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल ने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा में शमशान शेड व सभागृह के निर्माण हेतु ढाई लाख रुपये, ग्राम सिलोदिया में हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली में नाली निर्माण हेतु एक लाख रुपये तथा ग्राम उमरिया में कब्रिस्तान रोड के सीमेन्ट-कांक्रीट हेतु तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सभी कार्यों के निर्माण एजेन्सी सम्बन्धित ग्राम पंचायत को बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post