विधायक पटेल व एडीएम वर्मा ने सहज बिजली भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Vidhayak patel va sdm verma ne shaj bijli bhugtan seva vahan ko hari jhandi

विधायक पटेल व एडीएम वर्मा ने सहज बिजली भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक पटेल व एडीएम वर्मा ने सहज बिजली भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर में गुरूवार को सहज भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर विधायक मुकेश पटेल और अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि वाहन जिलेभर में घुमकर विद्युत बिलो का भुगतान प्राप्त करेगा। जिससे आम लोगों को बिजली बिल जमा करने संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पडेगा। आम लोग इस वाहन के माध्यम से अपने बिजली बील का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। इस दौरान विद्युत कंपनी के डीई एचपी डावर ने बताया कि सहज भुगतान सेवा वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में घुमेगा। शहर तक नहीं आ पाने वाले लोगों से बिलो का भुगतान प्राप्त करेगा। उन्हाने बताया कि इस वाहन में लैपटॉप के माध्यम से ऑपरेटर भुगतान प्राप्त कर आन स्पॉट ऑनलाइन जमा करेगा। जिससे आम लोगों के सुविधा मिलेगी। इस दौरान दिलीप पटेल, सोनु वर्मा, झेतरसिंह, विद्युत कंपनी के एई रजनीश यादव सहित कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post