महाविद्यालय के सभागार में व्याख्यान का आयोजन संपन्न हुआ
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आंतरिक गुणवत्ता मुल्याकंन प्रकोष्ठ के अधीन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/02/2022 को समय सुबह 11:30 बजे प्रारंभ होकर कार्यक्रम समापन 2:00 बजे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य , प्रोफेसर नरेंद्र देव जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया एवं कार्यक्रम का विषय परिचय दिया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ गीतांजलि जी (प्राध्यापक , इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ इंदौर मध्य प्रदेश) द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया । मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में तुलनात्मक व्यापार न्यायशास्त्र पर उद्बोधन देते हुए भारत , संयुक्त अरब अमीरात एवं ऑस्ट्रेलिया के व्यापार में प्रचलित प्रणाली एवं विधि-उपबंधो पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि डॉ तीरथ सिंह खरबंदा जी ( सेवानिवृत्त- मुख्य प्रबंधक ,भारतीय स्टेट बैंक) द्वारा विषय "बैंकिंग क्षेत्र में उभरते रुझान" पर अपना उद्बोधन दिया जिसमें की बैंकिंग की अवधारणा , आवश्यकता एवं व्यवहारिक ज्ञान के संबंध में श्रोताओं से परिचर्चा भी की।
अंत में आभार प्रोफेसर डॉ मिर्जा मोजीज़ जी, द्वारा माना गया।कार्यक्रम की कुल संख्या 150 के लगभग रही ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*