विधायक पहुंचे टोल पर जमकर लगाई फटकार | Vidhayak pahuche toll pr jamkar lagai fatkar

विधायक पहुंचे टोल पर जमकर लगाई फटकार

किसानों और क्षेत्रीय लोगों को परेशान किया तो खैर नहीं मामला गूजेगा विधानसभा में

विधायक पहुंचे टोल पर जमकर लगाई फटकार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - क्षेत्रीय विधायक पाची लाल मेडा लगातार डेवर मार्ग पर आ रही टोल की शिकायतों को लेकर गुरुवार 10:00 बजे टोल टैक्स पर पहुंचे वहां पर टोल पर मौजूद अव्यवस्थाओं को देखकर जमकर भड़क उठे उन्होंने टोल के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समझाइश दी कि यदि स्थानीय लोगों को परेशान किया तो खैर नहीं यही नहीं टोल से बड़ी संख्या में सैकड़ों किसान गुजरते हैं अपनी उपज लेकर धामनोद मंडी में जाते हैं उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है शिकायत पर शिकायत आ रही अब यदि किसी किसान या व्यापारी को परेशान किया तो आप के खिलाफ कार्रवाई करूंगा

विधानसभा में गूंजे का मामला

विधायक ने चेतावनी दी कि यहां पर सुधार नहीं हुआ तो विधानसभा में मामला गूंजेगा गौरतलब है कि धामनोद क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में आते हैं ऐसे में अनिर्धारित टोल लोगों के लिए  परेशानी का सबब बनते जा रहा है ना तो यहां स्थानीय लोगों को रियायत दी जा रही है ना ही अन्य वैकल्पिक व्यवस्था ऐसे में मेंटेनेंस के नाम पर वसूल रहे टोल लोगों के लिए लगातार परेशानी का सबब बन रहा हैं वहां पर विधायक ने जमकर भड़ास निकाली

मौके पर किसान भी पहुंचे

अपनी समस्या लेकर मौके किसान भी पहुंचे बताया कि उन्होंने विधायक मेडा को बताया कि आए दिन टोल कर्मी किसानों से भी पूरी वसूली की मांग करते हैं जब पैसे नहीं देते हैं तो वाहन को निकलने नहीं देते ऐसे में कई किसान अपनी उपज को अन्य मंडियों में ले जाने लग गए लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा टोल पर यदि सुधार व्यवस्था नहीं हुई तो यहां पर आगामी दिनों में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post