श्रीमति रमाबाई ने केला चिप्स को बनाया अपना आय का साधन
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित आजीविका मिशन से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने परिवार का साथ देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। ग्राम बसाड़ निवासी माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति रमाबाई तुकाराम ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने अनुभव साझा किये है। वे कहती है कि, शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों मिल रहा है। उन्होंने बताया कि माँ संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह मैं सचिव हूँ तथा महिला एकता संगठन तथा संकुल सदस्य पद पर रहकर कार्य संपादित कर रही हूँ। श्रीमति रमाबाई ने जानकारी देते हुए बताया कि केला चिप्स निर्माण यूनिट के लिए शासन द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपये ऋण दिया गया। जिसकी मदद् से मैंने केला चिप्स बनाने का कार्य प्रारंभ किया। केला चिप्स से मेरी अच्छी खासी आमदनी हो रही है और मैं अपने परिवार का पालन-पोषण में सहयोग कर पा रही हूँ।
गरिमा संकुल तथा एकता महिला ग्राम संगठन की सदस्य श्रीमति रमाबाई ने जानकारी दी कि बताया कि वे किस प्रकार समूह के संपर्क में आयी एवं जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अन्य हितग्राही भी शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर मुझ जैसा कार्य करते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होकर देश, प्रदेश और अपने जिले के विकास में अपना सहयोग दें।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*