स्व. वंजारी गुरुजी को दी श्रध्दांजली, 16 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम | Swargiya vanjari ko di shraddhanjali

स्व. वंजारी गुरुजी को दी श्रध्दांजली, 16 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम

मोहगांव हवेली सौंसर (चेतन साहू) - शिक्षा क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करनें वाले शिक्षक स्व. शालिग्राम वंजारी गुरुजी की 16 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई।

         प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. शालिग्राम वंजारी गुरुजी के पुण्य स्मरण दिवस पर दोपहर में स्व. शालिग्राम डोमाजी वंजारी शिक्षा परिसर में श्रध्दांजली दी गई। इस अवसर पर सनफ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल प्रभाकर वंजारी, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दशरथ बावणकर, नगर पालिका सभापति आनंद भाई कलम्बे, विश्व हिन्दू परिषद के सौंसर प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल वंजारी, रेमण्ड युनियन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हनवतकर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कैलाश पालिवाल, हेडमास्टर श्रीमती पुनम वंजारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय निकाजु सहित सनफ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

       उसी प्रकार प्रति वर्षानुसार स्व. वंजारी गुरुजी के पुण्य स्मरण दिवस पर शाम को वंजारी भवन में फागूलाल एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता डॉ गोपाल वंजारी, फागुलाल लिमजे, प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी, कृषि अधिकारी गजानन वंजारी, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल शांताराम वंजारी, अरुण कुराडे सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post