एक दिवसीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज दिनाँक 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम जाटासेमर में एक दिवसीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी के प्रमुख श्री रुपेंद्र कुमार झाड़े और कृषि विभाग (आत्मा) के एटीएम श्री चूड़ामन सोनारे ,आईटीसी मिशन सुनहरा कल आईडी वाईडब्ल्यूसी(प्रयास) संस्था के परियोजना समन्वयक श्री महेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। श्री रूपेंद्र कुमार झाड़े द्वारा उपस्थित किसानों को जैविक खाद, निमास्त्र, जीवामृत, अग्निस्त्र,कीट प्रबंधन में पोड बोरर, फ्रूट फ्लाई, समन्वित पोषक तत्त्व प्रबंधन,एवं स्वयंसहायता समूह को पौध तैयार करके सप्लाई करने के बारे में एवं सीड बैंक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही सोनारे जी द्वारा मिट्टी परिक्षण के बारे में बताया गया एवं ब्रीडर और फाउंडेशन डेमो प्लाट का निरीक्षण किया गया डेमो प्लाट ओर कंट्रोल प्लाट की तुलना कर डेमो प्लाट को अच्छा बताया गया इस अवसर पर आई डी वाई डब्ल्यू सी (प्रयास) संस्था के कृषि विशेषज्ञ श्री हरिओम मालवीय, श्री प्रधुम्न कुमार यादव श्री साकेत सोनी और संस्था के स्टाफ उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*