अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही। लाखों रूपये की शराब एवं 01 डम्‍फर वाहन जप्‍त | Alirajpur police ki awaidh sharab pr badi karyvahi

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही, लाखों रूपये की शराब एवं 01 डम्‍फर वाहन जप्‍त

पुलिस अधीक्षक की निगरानी में की गई कार्यवाही

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही। लाखों रूपये की शराब एवं 01 डम्‍फर वाहन जप्‍त

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि दिनांक 25.02.2022 को थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत अवैधरूप से बडी मात्रा में शराब परिवहन की सूचना प्राप्‍त होनें पर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अवैध शराब की  धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के नेतृत्‍व में उनके अधीनस्‍थ सोण्‍डवा थानें से पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु घेराबन्‍दी की गई। ग्राम मेहलगांव रोड पर एक डम्‍फर दिखा, जिसका पीछा पुलिस टीम के द्वारा लगातार करने में पर डम्‍फर को पकडनें में सफलता प्राप्‍त हुई। 

 सोण्‍डवा पुलिस टीम के द्वारा डम्‍फर की तलाशी ली गई, जिसमें अवैधरूप से 190 पेटी  2280 बल्‍क लीटर अंग्रेजी शराब  कीमती 4 लाख 18 हजार रूपये की अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। पुलिस के द्वारा 190 पेटी शराब एवं 30 लाख रू कीमती डम्‍फर वाहन जप्‍त कर थाना सोण्‍डवा में अपराध क्रमांक 67/2022, धारा 34-2, 46 आबकारी एक्‍ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। उक्‍त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर व इनके अधीनस्‍थत टीम के सदस्‍यों में थाना प्रभारी सोण्‍डवा निरीक्षक शेरसिंह बघेल, उनि सुनिल रंधे, प्रआर आरामसिंह, प्रआर पप्‍पू डामोर, प्रआर सुदीप, आर दिनेश, आर राकेश, आर रविन्‍द्र, आर वीरेन्‍द्र, आर चालक वाजीद एवं मआर लीला का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।   

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान छेडा हुआ है तथा लगातार बडी कार्यवारियॉं की जा रही है। सोण्‍डवा में जप्‍त उक्‍त शराब के संबंध में अवैध शराब के स्‍त्रोंत की जांच की जा जारी है तथा अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News