प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन | Press club nanpur ko bhang kar sarv sahmati se patrakaro ne patrkar sangh

प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन

प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन

नानपुर/अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपूर मे पत्रकारो ने जिला पत्रकार संघ के सरक्षंक विक्रम सेन की उपस्थिति मे सर्व सहमति से एक बैठक आयोजित कर नानपूर प्रेस क्लब को भंग कर पूर्ववत नानपुर पत्रकार संघ का गठन किया गया ।

जिसमे नानपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामेश्वरजी गूप्ता श्री तेजमल जी सोनी के मार्गदर्शन मे नवीन टीम का चयन किया गया । संगठन के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ओर शफाकत भाई दाउदी , जितेंद रमणलाल वाणी को नियूक्त किया गया । अध्यक्ष के लिए मनीष (गजानन्द) माली को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया ।

प्रेस क्लब नानपूर को भंग कर सर्व सहमति से पत्रकारो ने पत्रकार संघ नानपुर का किया गठन

वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष मांगीलाल वर्मा को बनाया गया।

अध्यक्ष की सहमति अनुसार उपाध्यक्ष के लिए राजेश राठौड़ ओर फिरोज पठान, कोषाध्यक्ष विवेकानन्द गूप्ता, महासचिव मनीष जैन ,जितेन्द्र ,वाणी लाला ,सह सचिव देवेन्द्र वाणी शूभम, रिक्की वर्मा ,कौशल वर्मा , प्रवक्ता मकसूद खान, रिजवान राज एक्सप्रेस, मीडीया प्रभारी जितेन्द्र घोटू वाणी ,जिला प्रतिनिधी कन्हैया राय, मुसाईद खान, दैवेन्द्र वाणी ओर मेहबूब पठान को नियूक्त किया गया ।

नवीन पत्रकार संघ के गठन को लेकर जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रघू कोठारी ओर भारतीय पत्रकार संघ के राष्टीय अध्यक्ष विक्रम सेन सहित सभी साथियो ने सभी पदाधिकारीयो को बधाई दी है । वही नानपुर पत्रकार संघ के नवीन साथियो ने 27 फरवरी को अलीराजपूर मे जिला पत्रकार संघ ओर भारतीय पत्रकार सघ द्रारा आयोजित ऐतिहासिक पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। इस दोरान अलीराजपूर से पत्रकार आशीष सिह वाधेला ,मनीष अरोडा इरशाद मंसूरी, इरफान खान सहीत अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post