शाही अंदाज में निकलेगे जागीरदार.. भक्तो में स्वागत में रहेंगे जगह जगह स्टॉल
धरमपुरी (गौतम केवट) - भव्य शाही सवारी कल 28 फरवरी को दर्शन को आतुर भक्तो का उमड़ेगा सैलाब,भगवामय हुआ नगर धरमपुरी धार-महाशिवरात्री पर्व एवं शाही सवारी को लेकर नगर व क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, नगर का हर कोना हर चौराहा फ्लेक्सो एव भगवा पताकाओं से पट गया है।गली मोहल्लों में शिव धुन सुनाई दे रही है।
कल 28 फरवरी सोमवार को श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव अपने शाही अंदाज में ठाट-बाट से के साथ नगर भ्रमण करेगे जागीरदार का स्वागत महाराष्ट्र से आई शिव लहरी ढोल द्वारा बाबा भोले का एक अलग अंदाज में स्वागत होगा श्री बिल्वामृतेश्वर भक्त मण्डल द्वारा महाशिवरात्री पर्व के एक दिन पूर्व धूमधाम से निकाली जाती है। ढोल नगाड़ा डीजे ऊंट घोड़े हाथी के साथ भूतों की टोरिया भी होगी तो वही गुजरात का आदिवासी नृत्य दल,फूल बरसाती तोपे, चलित झाकिया आदि शामिल होंगे कार्यकर्ताओ ने बताया की श्रीजागीरदार की शाही सवारी गुरुवार दोप:1: 00 बजे तहसील प्रागण से प्रारंभ होगी जो गायत्री कलो.बस स्टेण्ड. सिंधी मो.रैदास मो.सराफा बाजार होते हुए देर शाम राजाबाड़ा चौक पहुचेगी जहा महाआरती के साथ शाही सवारी का समापन होगा।
महाशिवरात्रि मेला 01 मार्च मंगलवार को...
01 मार्च मंगलवार को शिवरात्री मेला रहेगा जिसमे एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु नगर में पहुँचकर माँ नर्मदा में डुबकी लगाकर भेट टापू पर स्थित स्वयं भू श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन कर मेले का आनन्द लेंगे मन्दिर पहुँच मार्ग छोटी धारा में अस्थाई पुल बनकर तैयार है,ज्ञात रहे की माँ नर्मदा यहा दो भागो में बटी होने से एक को बड़ी धारा और एक को छोटी धारा कहा जाता है। दोने धाराओ के बीच भेट टापू पर सलील माँ नर्मदा के जल में चारो और से घिरा हुआ द्वीप बड़ा ही भव्य पवित् होकर पौराणिक समय से स्थित है। यह अदभुत द्वीप खनिज,वन संपदा तथा साधना स्थली गुफ़ाओ,घाटो से अलंकृत है। यह द्वीप एक तपोभूमि होकर इस स्थल का उल्लेख स्कंद पुराण रेवा खंड में उपलब्ध है। रेवा महात्मय सवंत 1755 के अध्याय 21शलोक 60,61. 62,63,69,में इसका उल्लेख है।नर्मदा के गर्भ टापू पर स्थित शिवलिंग मानव स्थापित ना होकर स्वंय भू है,पूजा करने वाले पुजारियो ने बताया की नर्मदा स्नान के पश्चात जागीरदार के दर्शन मात्र से ही ज्योतिलिंगो के बराबर लाभ प्राप्त होता।
02 मार्च बुधवार को समापन पर होगी विशाल भजन संध्या।
तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के समापन पर श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव भक्त मण्डल के सयुक्त तत्वाधान में बुधवार रात 8:00 बजे राजबाड़ा चौक धरमपुरी में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें भगवा रंग भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Jammy Monkey - Borgata Hotel Casino & Spa - KTNV
ReplyDeleteSituated on the banks of the Colorado River, our 충주 출장마사지 3,000-square-foot Jammy Monkey casino and spa 대구광역 출장마사지 provides a full-service spa, 안산 출장샵 gourmet 양주 출장안마 restaurants, 익산 출장안마