विश्व गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय नारी जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा
मनावर (पवन प्रजापत) - विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ मनावर द्वारा दिनांक 26, 27 फरवरी को दो दिवसीय नारी जागरण शिविर रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए विनीता/ प्रशांत खंडेलवाल ने बताया कि खंडेलवाल मांगलिक भवन में दो दिवसीय नारी जागरण शिविर रखा गया है। जिसमें योग , प्राणायाम के साथ ही जीवन जीने की कला के एवम नई पीढ़ी के निर्माण के लिए विभिन्न संस्कारों के बारे में बताया जाएगा। गिरधारी मालवीय ने बताया कि इस शिविर में गायत्री तपोभूमि मथुरा से वंदना दीदी का दो दिवसीय उद्बोधन होगा । शिविर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम भारतीय संस्कृति में होने वाले 16 प्रकार के संस्कारों के बारे में बताया जाएगा ।26 तारीख शनिवार को महिला मंडल द्वारा सद ग्रंथ शोभायात्रा शाम को 4:00 बजे से मनावर नगर में निकाली जाएगी। इसके लिए महिला मंडल की पूर्णिमा पवार, राधा राजपूत रेखा खंडेलवाल, हनसा जायसवाल, कोमल पाटीदार, जय श्री गुप्ता द्वारा पटेल कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी एवं नगर की अन्य कालोनियों में दीप यज्ञ के माध्यम से 2 दिवसीय नारी जागरण शिविर का नगर में घर घर निमंत्रण दिया जा रहा है । कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजकुमार राजपूत रमेश नरगेश, पदम सिंह वास्केल मोहन अलावा आदि कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*