नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा निरीक्षण कर बैठक ली गई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी सर द्वारा निरीक्षण कर समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता, एएनएम, सी एच ओ एवं सीएचसी स्टाफ के कर्मचारियों की बैठक ली गई ।
तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 26/02 /2022 शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी सर द्वारा निरीक्षण कर समस्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता, एएनएम, सी एच ओ एवं सीएचसी स्टाफ के कर्मचारियों की बैठक ली गई । डॉ अशोक पटेल बीएमओ द्वारा पुष्पगुच्छ से जिले के नवागत सीएमएचओ सर का स्वागत किया गया । सीएमएचओ सर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि ब्लॉक तिरला एक आइडियल ब्लॉक बन सकता है , कुछ मापदंडों में थोड़ी और मेहनत कर ले । वे ब्लॉक तिरला की कार्यशैली से संतुष्ट हुए पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने हेतु उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए एवं पहले दिन 90% लक्ष्य पूरा करने हेतु कहा गया। पल्स पोलियो अभियान की जन जागृति हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । बैठक को डॉक्टर मृणाल महाडिक एस एम ओ (डब्ल्यूएचओ )द्वारा भी संबोधित किया गया, उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की बारीकियां बताते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के निर्देश दिए एवं घर-घर भ्रमण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया । डॉक्टर के के सोनी डी एच ओ 2 ,डॉक्टर सुधीर मोदी, जिला टीकाकरण अधिकारी धार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा भी बैठक में उद्बोधन दिया गया । बैठक में बी ई ई सुनील मुजाल्दे ,बीसीएम, लेखापाल गोविंद बावने श्री लक्ष्मण शिवले व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*