तिरला में पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चो को दो बूंद दवा पिलाई गई। तिरला बस स्टैंड पर पल्स पोलियो का सफल आयोजन किया गया।
जहा गांव के सभी 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई।
तिरला ANM श्रीमति पुष्पा बघेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमति उषा वैध के द्वारा बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई। इसके साथ ही पोलियो अभियान में संजीवनी कालेज आफ नर्सिग तिरला की छात्राएं कशिश धाकड, कोमल चौहान, पूजा गहलोद,कविता भँवर आदि ने मौजूद रहकर विशेष योगदान दिया।
बीएमओ अशोक कुमार पटेल द्वारा पोलियो बूथ का निरीक्षण कर सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंशा की।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad