अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा | Akhil vishv gayatri parivar shantikunj haridvar ke margdarshan main gayatri shakti peeth

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के मांगलिक भवन में नव  कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से नारी जागरण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रीमती राधा राजपूत हनसा जायसवाल , सुषमा सिन्हा द्वारा यज्ञ संचालन किया गया। देव पूजन कलश पूजन योगेश मालवीय द्वारा संपन्न कराया गया। दूसरे सत्र में गायत्री तपोभूमि मथुरा से वंदना शर्मा एवम अतिथियों का स्वागत श्रीमती पुष्पा खंडेलवाल, विनीता खंडेलवाल ,रेखा खंडेलवाल  ने किया।   वंदना शर्मा ने बताया कि  नारी जागरण कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के रूप में किए जा रहे हैं । भारतीय धर्म में  सभी शक्ति के उपासक रहे हैं, शक्ति के रूप में नारी की पूजा करते हैं, मातृशक्ति के जागरण से देश और विश्व का निर्माण होगा और शांति स्थापित होगी। नारी जागरण से तात्पर्य ऐसे चरित्र का निर्माण करना ,जो नई पीढ़ी को संस्कारवान बना सके। नारी अपनी शक्ति को जगाए और आत्मबोध की साधना करें ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा

नई पीढ़ी का निर्माण करें और अपने बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के पश्चात मनावर नगर में सदग्रंथ शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकाली गई जो गांधी चौराहे से होकर क्रांति चौपाटी, मालवी चौपाटी, दनादन चौपाटी, मंगला मंदिर , सिंघाना रोड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां पर दीप यज्ञ संपन्न किया गया। कार्यक्रम में धार  खरगोन, खंडवा झाबुआ , की माता बहने भी उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा पवार द्वारा किया गया। यह जानकारी गिरधारी मालवीया व पवन प्रजापत के द्वारा दी गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News