मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व | Muslim samaj ne manaya kundo ka parv

मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व

*बच्चो में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया*

*घरो-घर खिलाई गई ईमाम जाफर साहब की नियाज*

मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - मुस्लिम समाज ने गुरुवार को कुंडे का त्यौहार मनाया। शहर के बहारपुरा, कुम्हारवाड़ा, जमा मस्जिद चोक,मौलाना आजाद मार्ग,सहित मोहल्लों में समाजजनों ने घर-घर खीर-पूड़ी बनाकर फातेहा दिलाई गई। कुंडे का पर्व हजरत इमाम जाफर सादिक रह. अलैह की याद में मनाया गया। मान्यता है। कि इस दिन खीर-पूड़ी बनाकर कुंडे में रखकर मांगी गई मुराद पूरी होती है। सुबह फजर की नमाज के बाद घर-घर में फातिहा पढ़कर समाजजनों ने कुंडे सजाए। इनमें पकवान रखे। मौलाना साहब ने इमाम जाफर के नाम की फातिहा पढ़ी। इसके बाद लोगों ने रिश्तेदारों को अपने घर बुलाकर पकवान खिलाए। दिनभर नगर में बच्चों व युवाओं की टोलियां नजर आई। इस दौरान बुजुर्गों ने बच्चों को दुआएं भी दी।  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह रज्जब के महीने की 22वीं तारीख को मनाया जाता है। 

*दिनभर रहा रहा उत्साह*

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सुबह से बुजुर्गो सहित बच्चो में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यह सिलसिला दिनभर घर-घर चला। दिनभर बड़े-बुजुर्ग घरो-घर कुंडे खाने के लिए आते-जाते देखे गए। कुंडो के त्योहार केमद्देनजर बच्चे भी पीछे नही रहे। बच्चे भी अपने-अपने बनाए ग्रुप के साथ हर घर में कुंडे खाने के लिए पहुंचे। इसके बाद लोगो ने अपने रिश्तेदारो को आमंत्रित कर उन्हें पकवान खिलाए।

*रात से शुरू हो गया पकवान बनाने का सिलसिला*

अलीराजपुर में कुंडे पर्व की रौनक नजर आई पर्व को लेकर अलसुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। बुधवार रात से ही कई घरों में पकवान बनाने का काम शुरू हो गया था। कई महिलाओं ने आधी रात के बाद खीर-पूड़ी बनाना शुरू किया। गुरुवार को फजर की नमाज के बाद से घरों में फातेहा का सिलसिला शुरू हो गया। त्योहार को लेकर एक दिन पहले ही समाजजन तैयारी में जुट गए थे। मुस्लिम बहुल इलाके में सुबह से लेकर शाम तक बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। बड़े हो या बच्चे सभी एक दूसरे घर पहुंचे और खीर-पूड़ी का लुत्फ उठाया। बच्चे समूह में पकवानों का लुत्फ उठाते नजर आए।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post