वैकुंठवासी हभप केशवरावजी खंडाईत महाराज का हमारे बीच नही होना वारकरी सम्प्रदाय के लिए अपूर्णीय क्षति-- वाघड़ीकर महाराज
वैकुंठवासी खंडाईत महाराज के स्मृति में गोपाल काले के साथ हुआ भागवत कथा का समापन
रामाकोना (चेतन साहू) - संतो की नगरी पैठण तुल्य, संत हिरामन महाराज, संत वाताजी महाराज की कर्म भूमि श्री तीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना में वैकुंठवासी हभप केशवरावजी खंडाईत की स्मृति में सात दिवस का श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा का वाचन हभप सेवकराम भकने द्वारा किया गया। जिसका आज हभप कृष्णाजी वाघड़ीकर महाराज के कीर्तन के साथ समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भाउराव चौधरी, समाज सेवी चिंतामन गाड़वे, डॉक्टर गुलाबराव पांडे, चंद्रशेखर गुर्वे, देवरावजी रुंघे, प्रकाश सिमरे, नरेश कामदार की उपस्थिति में एक दिवसीय गोपाल काले का कीर्तन सम्पन्न हुआ जिसमें महाराज ने कहा कि वैकुंठवासी हभप केशवरावजी महाराज खंडाईत का हमारे बीच नही होना हमारे वारकरी सम्प्रदाय के लिए अपूरणीय क्षति है।
खंडाईत महाराज ने एवं उनके परिवार ने विठ्ठल रूखमणी देवस्थान की सेवा की एवं आगे भी उनका परिवार सेवा के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर हभप अजबराव महाराज हिवरकर द्वारा दही हांडी फोड़ी गयी ततपश्चात गोपाल काले का प्रसाद सभी श्रध्दालुओ को बांटा गया।
इस अवसर पर हभप वाघड़ीकर महाराज, हभप सेवकराम भकने, हभप बबलू उपासे, किशोर चौधरी, राकेश चौधरी, चेतन रुंघे, नीलेश खोड़के, दीपक चौधरी एवम युवा पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता आकाश खंडाईत का सत्कार किया गया।
सात दिवस के भागवत कथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले तथा प्रत्येक दिन आने वाले श्रोताओं का रमेश खंडाईत, गोपाल खंडाईत, तुकाराम खंडाईत, नारायण खंडाईत, रामकृष्णा खंडाईत तथा समस्त खंडाईत परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*