खनिज विभाग की टीम ने मौके से मुरुम से भरें डंपरों को पकड़ कर बीड़ पुलिस चौकी के हवाले किया
कारवाई करने आई टीम ने रेलवे लाइन से खोदी गई मूरूम का निरीक्षण तो करा लेकिन मुंदी-मीर्जापुर रोड़ में उपयोग की गई अवैध मुरुम की ओर झांकने तक नही गई
मामला संदेह के घेरे में..
खंडवा/बीड़ (सतीश गम्बरे) - खंडवा कलेक्टर के आदेश पर आखिरकार खनिज विभाग को ना चाहते हुए भी कार्यवाही करना ही पड़ी संत सिंगाजी पावर परियोजना मे रेलवे लाइन से खोदी गई मूरूम का सेटिंग से चल रहा था अवैध कारोबार क्षेत्र
दोहद,दिनकरपूरा,शिवरिया,सहित अन्य क्षेत्रों में शासकीय जमीनों को बड़ी तेजी से खोद कर कई सालो से छलनी किया जा रहा है क्षेत्रीय ग्रामीणो द्वारा अवैध खनन की कई शिकायते सी एम हेल्प लाइन सहित कई जगह की लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई अचानक चीर निंद्रा से उठकर खनिज विभाग ने शनिवार सीधे रेल्वे के अंडर ब्रिज निर्माण कर रही एल .एच पासी इंजीनियरिंग कंपनी की मिली भगत से मूरूम का अवेध परिवहन कर रहे डम्परों को धर दबोचा यहा सांठगांठ से क्षेत्र में रोजाना अवेध खनन किया जा रहा है क्षेत्र के खनिज माफियाओं के द्वारा मुरुम को मशीनों से खोद कर डंपरो की मदद से परिवहन कर क्षेत्र में निर्माण धिन मकान वह कालोनियों में बेची जा रही बीड़ मुंदी में निर्माणाधीन कालोनियों में लगी मुरुम की कोई रायलटी नहीं है पूरा मामला शंका के घेरे में चल रहा है जिस पर आज खनिज विभाग ने कार्रवाई कर कुछ हद तक लगाम लगाना चाहिए पर अब देखते हैं की यह अवैध उत्खनन आगे आने वाले दिनों में रुक पाता है या नहीं.
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*