अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के यूवाओ द्वारा लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे | ABVP ke yuvao dvara lagaye police prashashan murdabad ke naare

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के यूवाओ द्वारा लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के यूवाओ द्वारा लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे

आगर मालवा (अंकित दुबे) - जिले के दोरे पर आई  प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जब प्रभारी मंत्री  रेस्ट हॉउस  पर  पहुंची तक अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के  छात्रों द्वारा प्रभारी मंत्री के सामने  छात्रों ने   जिला पुलिस प्रशासन के खिलाप पुलिस प्रशासन  मुर्दा बाद के जमकर  नारे लगाये गये तभी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा अपने ही बच्चे बताकर प्रशासन  को हाथ नहीं लगाने को कहा वही प्रभारी मंत्री द्वारा छात्रों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post