लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को फल, खाद्य सामग्री, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट किए गए | Lions club dvara divyang vidhyarthiyo ko fal khadya samgri bartan vastr aadi bhent kiye

लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को फल, खाद्य सामग्री, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट किए गए

लायंस क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को फल, खाद्य सामग्री, बर्तन, वस्त्र आदि भेंट किए गए

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - लायंस क्लब सनावद द्वारा सेवा गतिविधि के अंतर्गत स्थानीय दशहरा मैदान स्थित ज्योतिर्मय मूक बधिर आवासीय विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों को फल,खाद्य सामग्री,बर्तन,वस्त्र आदि भेंट किए गए। यह जानकारी क्लब की सचिव हेमलता रांका ने देते हुए कहा कि लायंस क्लब के जनसेवा के आदर्शों पर हम सदैव अग्रसर रहेंगे। इस दौरान क्लब अध्यक्ष श्याम महाजन,डॉ.कमलेश चौधरी,संस्थान की संचालिका प्रेमलता तिवारी, शिक्षकगण उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post