सुना घर देखकर चोरों ने चटकाए ताले
शाजापुर (मनोज हांडे) - मूली खेड़ा रोड सरस्वती नगर द्वारकापुरी कॉलोनी के दो घरों में ताले तोड़कर एवं गेट का ताले वाला हिस्सा काटकर वारदात को अंजाम दिया श्री महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह किसी प्रोग्राम में गए थे सुबह आकर देखा तो दंग रह गए घर का ताला टूटा पड़ा था एवं गेट को काटकर खोल लिया गया सारा सामान बिखरा पड़ा था गोदरेज का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी 35000 व ज्वेलरी पर हाथ साफ किए उसी तरह से श्री जितेंद्र बोराना के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कपड़े और अन्य सामान बिखेर दिया और गोदरेज का ताला तोड़कर 5000 नकदी रुपए ले गए दोनों ही वारदात रात के समय सुना घर देखकर किया गई।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
Shajapur