संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना हेतु सौंपा ज्ञापन | San singaji srajan peeth ki sthapna hetu sopa gyapan

संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना हेतु सौंपा ज्ञापन

संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना हेतु सौंपा ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) - अखिल निमाड़ लोक परिषद इकाई मनावर द्वारा स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को संत सिंगाजी सृजन पीठ की शीघ्र स्थापना हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में बताया गया कि मप्र के उपेक्षित जनपदीय क्षेत्र निमाड़ में आज तक एक भी पीठ नही होने से निमाड़ की मातृभाषा निमाड़ी की समृद्धि एवं मध्यप्रदेश में भक्तिकाल के एकमात्र भक्त कवि संत सिंगाजी के  निमाड़ी साहित्य के संकलन ,निमाड़ी के साहित्य, संस्कृति ,कला एवं संगीत की  सुरक्षा एवं समृद्धि के साथ ही निमाड़ जनपद के संतो द्वारा सृजित निमाड़ी भजन साहित्य का शोध कर संग्रह करने की नितांत आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मप्र के संस्कृति मंत्री माननीया उषा जी ठाकुर द्वारा 19 सितंबर 2020 को संत सिंगाजी सृजन पीठ की स्थापना की मूंदी के कृषक सम्मेलन में सार्वजनिक घोषणा कर के निमाड़ में हर्ष का वातावरण निर्मित किया था लेकिन तब से ही संत सिंगाजी सृजन पीठ की प्रारंभिक आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होकर मप्र शासन के वित्त विभाग में प्रकरण लंबित है । एक करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले प्रदेश के निमाड़ जनपद को शासन  द्वारा पीठ की प्रथम सौगात को यथाशीघ्र मध्य निमाड़ में स्थापित करने की ज्ञापन में मांग की गई । अनुविभागीय अधिकारी की ओर से ज्ञापन नायब तहसीलदार सहदेव मोरे द्वारा लिया गया । ज्ञापन का वाचन महासचिव राम शर्मा परिंदा द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिषद के विश्वदीप मिश्रा,राजा पाठक, जयप्रकाश सेन, योगेश जख्मी, राजा पाठक, योगेश जख्मी संतोष मालवीय, कैलाश भालके, गणेश वास्केल, संतोष वास्केल,सादिक कुरेशी, रिजवान अली,असलाक अली, जालिम सिंह आदि उपस्थित थे ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News