मोहखेड़ के जनशिक्षकों की ली बैठक, डीपीसी ने दिए निर्देश | Mohkhed ke janshikshako ki li bethak DPS ne diye nirdesh

मोहखेड़ के जनशिक्षकों की ली बैठक, डीपीसी ने दिए निर्देश

छिंदवाड़ा जिले में बीआरसी, बीएसी तथा जन शिक्षकों ने भी निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण किया

मोहखेड़ के जनशिक्षकों की ली बैठक, डीपीसी ने दिए निर्देश

मोहखेड़/छिंदवाड़ा (संजय काले) - जनपद शिक्षा केन्द्र मोहखेड़ में जिला परियोजना समन्वयक जी.एल. साहू ने जनशिक्षकों की बैठक में जनशिक्षा केन्द्रवार निष्ठा प्रशिक्षण की जानकारी मोहखेड़ विकास खंड के सभी शिक्षकों ने पंजीयन कर लिए है श्री साहू ने मोहखेड़ टीम को बधाई दी । कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण की प्रथम दिवस से ही समीक्षा की जा रही है जिससे ज़िला लगातार हर गतिविधि में अव्वल रहता है।  डीपीसी श्री साहू ने बताया कि हमारे ज़िले के सभी बीआरसी,बीएसी,जन शिक्षक ने भी निष्ठा प्रशिक्षण लिया है उन्होने बताया कि ये अनूठी पहल प्रदेश में ज़िले ने की है।उक्त बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक शशि कुमार वाहने,बीएसी अरविंद भट्ट,मनोज कोलारे,दिनेश खापरे,छिंदवाडा जनशिक्षक कुलदीप मोखलगाय विशेष रूप से  उपस्थित रहे। डीपीसी श्री साहू ने विकासखंड अंर्तगत चल रही अकादमिक गतिविधियों की चर्चा की तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये मोहल्ला क्लॉस की मॉनिटरिंग के लिए जनशिक्षकों को निर्देशित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post