झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं
अनाथ बच्चों का किया गया पुष्प मालाओं से स्वागत ,करवाया स्वल्पाहार
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा मेघनगर तहसील के बड़ा घोंसला में स्थित छात्रावास*के अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिर तारखेड़ी,नंदन* *माताजी,झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम आदि प्रमुख तीर्थ पर बच्चों*को दर्शन कराए, मुख्य रूप से*
*सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख* *रामसिंह जी निनामा मेघनगर, सेवा भारती पेटलावद संकुल प्रमुख अमृत जी भाबर, सेवा भारती पूर्णकालिक इंजीनियर पीयूष जी साहू छिंदवाड़ा के द्वारा क्षैत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल*मोहनकोट के नंदर माताजी,विश्व मंगल धाम तारखेड़ी एवं झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम पर भ्रमण के लिए बच्चो को लेकर आये थे।जहां सेवा भारती के बच्चों का झकनावदा में आत्मीय स्वागत सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा किया गया।एवं सभी बच्चों को सांसद प्रतिनिधि के द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के साथ दामोदर पडियार,जीवन वैरागी,गोपाल लछेटा,नारायण परमार एंव सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख रामसिंह जी निनामा मेघनगर, सेवा भारती पेटलावद संकुल प्रमुख अमृत जी भाबर, सेवा भारती पूर्णकालिक इंजीनियर पीयूष जी साहू छिंदवाडा आदि साथ मे उपस्थित थे*