झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं | Jhabua jile ki seva bhartiya sanstha dvara anath bachcho ko jhabua

झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं

अनाथ बच्चों का किया गया  पुष्प मालाओं से स्वागत ,करवाया स्वल्पाहार

झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं

पेटलावद  (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले  की सेवा भारती संस्था  द्वारा मेघनगर  तहसील के बड़ा घोंसला में स्थित छात्रावास*के अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिर तारखेड़ी,नंदन* *माताजी,झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम आदि प्रमुख तीर्थ पर बच्चों*को दर्शन कराए, मुख्य रूप से*

*सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख* *रामसिंह जी निनामा मेघनगर, सेवा भारती पेटलावद संकुल प्रमुख अमृत जी भाबर, सेवा भारती पूर्णकालिक इंजीनियर पीयूष जी साहू छिंदवाड़ा के द्वारा क्षैत्र के प्रमुख  धार्मिक स्थल*मोहनकोट के नंदर माताजी,विश्व मंगल धाम तारखेड़ी एवं झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम पर भ्रमण के लिए बच्चो को लेकर आये थे।जहां सेवा भारती के बच्चों का झकनावदा में आत्मीय स्वागत सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा किया गया।एवं सभी बच्चों को सांसद प्रतिनिधि के द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के साथ दामोदर पडियार,जीवन वैरागी,गोपाल लछेटा,नारायण परमार एंव सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख रामसिंह जी निनामा मेघनगर, सेवा भारती पेटलावद संकुल प्रमुख अमृत जी भाबर, सेवा भारती पूर्णकालिक इंजीनियर पीयूष जी साहू छिंदवाडा आदि साथ मे उपस्थित थे*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News