पीथमपुर में कल 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी | Pithampur main kal 31 october ko maharshi valmiki jayanti manai jaegi

पीथमपुर में कल 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी

पीथमपुर में कल 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर म.प्र.महावाल्मीकी पंचायत पीथमपुर द्वारा वाल्मीकि समाज के आस्था के प्रतीक,महाकाव्य रामायण के रचयिता , आदिकवि , महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव  धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी पीथमपुर में  दिनाँक 31अक्टूबर शनिवार को शाम 4:00 बजे वैष्णो कॉलोनी दुर्गा माता मंदिर परिसर में मनाया जाएगा।

समाज बंधुओं ने शासन के नियमो को ध्यान में रखकर मनाने  का निर्णय लिया है। जिसमे सभी समाजजन,वरिष्ठ  जनों सहित,बच्चे व माता-बहने   भी उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश बाल्मीकि पंचायत व समस्त बाल्मिक समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी वाल्मीकि समाज के शहर अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता जितेंन्द्र पारोतिया ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post