नेपानगर उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील-जिला निर्वाचन अधिकारी | Nepanagar up nirvachan main shat pratishat matdan ki apil

नेपानगर उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील-जिला निर्वाचन अधिकारी 

स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें

‘‘कोरोना को हराना है, लोकतंत्र को जिताना है‘‘

नेपानगर उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील-जिला निर्वाचन अधिकारी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - दिनांक 3 नवम्बर 2020, दिन मंगलवार को समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोकतंत्र का पर्व आयोजित है, अर्थात मतदान दिवस है। प्राप्त जानकारी अनुसार 3 नवम्बर को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 41 हजार 633 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा।

3 नवम्बर को अपने घर से निकले, अपने मताधिकार का करें प्रयोग- प्रवीण सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के मतदाताओं से अपील की है कि 3 नवम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुगम, आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अतः आप सभी मतदान करने जरूर जाये। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील में कहा है कि मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। मन में किसी भी प्रकार की शंका, भय ना रखें। प्रशासन द्वारा मतदान दिवस पूर्व, मतदान केन्द्र एवं कैंपस का पूर्ण सेनेटाईजेशन, मतदाताओं को शारीरिक दूरी बनाकर लाईनवार मतदान, प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग, ग्लब्स, हाथों को सेनेटाईज तथा मास्क की व्यवस्था सहित केंद्र पर अन्य सभी सुविधाएं एवं आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। आप सभी मतदाताओं से पुनः आग्रह है कि 3 नवम्बर को मतदान करने अवश्य जाए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News