शरद पूर्णिमा पर विसर्जित हुईं मां काली की प्रतिमा | Sharad purnima pr visarjit hui maa kali ki pratima

शरद पूर्णिमा पर विसर्जित हुईं मां काली की प्रतिमा

कोरोना महामारी को देखते हुए नहीं निकला चल समारोह

शरद पूर्णिमा पर विसर्जित हुईं मां काली की प्रतिमा

डिंडौरी। (पप्पू पड़वार) - नवरात्र की अष्टमी को जिले के समनापुर स्कूल प्रांगण में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर खरमेर नदी के सड़क घाट पर किया गया।

कस्बे में शक्ति की आराधना बड़े ही उत्साह और उमंग से हुई।भक्त मातारानी की भक्ति में डूबे रहे। इस बार कोरोना के चलते ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह नहीं निकला। उल्लेखनीय है कि समनापुर में शरद पूर्णिमा पर उत्साह के साथ विसर्जन चल समारोह निकाला जाता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं। सेवा समिति भंडारा करती है। इस बार प्रशासन के कड़े रवैये के चलते काली माँ की प्रतिमा को साधारण तरीके से नदी पर विसर्जन के लिए पहुंची। समिति के सदस्य अपने हाथों से मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन के नियमों के तहत करवाया। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्था देखी। हालांकि विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्ना हुई। भक्तों ने मां काली से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना की

Post a Comment

0 Comments