वाल्मीकि संगठन ने हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, कोरोना महामारी के चलते कवि सम्मेलन किया स्थागित | Valmiki sangathan ne harshoullas se manai maharshi valmiki jayanti

वाल्मीकि संगठन ने हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, कोरोना महामारी के चलते कवि सम्मेलन किया स्थागित

वाल्मीकि संगठन ने हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, कोरोना महामारी के चलते कवि सम्मेलन किया स्थागित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - वाल्मीकि संगठन ने मंडी बाजार स्थित कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई। संगठन पदाधिकारियो ने वाल्मिकी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने बताया पिछले वर्ष वाल्मिकी जयंती पर फुल चौक मे कवि सम्मेलन किया गया था। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए होने वाले सभी बडे आयोजनो को स्थागित किया गया है। तत्पश्चात उमेश जंगाले ने महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वाल्मिकी जी द्वारा रचित श्री रामायण ग्रंथ की रचना से सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामाह थे, जिन्होंने बुराई पर नेकी की जीत का संदेश अपने महान ग्रंथ श्री रामायण के जरिए दिया। उन्होने समाज में से भेदभाव को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी, वह आदिकवि के रुप मे भी जाने जाते है। वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं। संपूर्ण महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करने मात्र से ही समाज के भले के काम नहीं हो जाते बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर पूरी निष्ठाभाव व इमानदारी से चलना होगा। इस दौरान सुमेर जंगालीया, सहदेव बोयत, शैलेंद्र सोनवाल, रंजीत निधाने, राज चावरे, भव्य जंगाले, गंगा चावरे, नीतू सोनवाल, शिवानी बोयत सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News