संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों तथा निगम कार्यालय का निरीक्षण किया | Sambhagayukt shri anand sharma ne collectred ke vibhinn karyalayo tatha nigam

संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों तथा निगम कार्यालय का निरीक्षण किया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, सिटी एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सिटी तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल आदि उपस्थित थे।


संभाग आयुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित उपसंचालक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संपादित कार्यों की जानकारी ली। भंडार सामग्री की जानकारी लेते हुए उसके भौतिक सत्यापन के निर्देश उपसंचालक को दिए। सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।


एसडीएम शहर कार्यालय के निरीक्षण में संभाग आयुक्त द्वारा लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी गई। भूमि उपयोग परिवर्तन के मामलों में अग्रिम रूप से वसूली के निर्देश संभाग आयुक्त द्वारा एसडीएम को दिए गए। तहसीलदार को समस्त रिकार्ड का मूल्यांकन करने, दौरा डायरी एसडीएम से अनुमोदित करवाने तथा राजस्वप्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त द्वारा अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे की जानकारी प्राप्त की गई।


नगर निगम कार्यालय पहुंचकर संभाग आयुक्त द्वारा विभिन्न कक्षों में संपादित की जा रही कार्य गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। संपत्ति कर विभाग में पहुंचकर संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संपत्ति कर वसूली में तेजी लाई जाए, वसूली अपर्याप्त की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News