राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई वल्लभ भाई पटेल की जयंती | Rashtriya ekta divas ke roop main manai vallabh bhai patel kio jayanti

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई वल्लभ भाई पटेल की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई वल्लभ भाई पटेल की कि जयंती

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 31 अक्टूबर  शनिवार को  सुबह 10:00 बजे छत्रछाया कॉलोनी  स्थित  सरदार वल्लभभाई पटेल कम्युनिटी हॉल  मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी की 145वी जयंती मनाई गई।

कठोर निर्णय  निर्णय लेने के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष का उपनाम दिया गया। देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 145 वीं  जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है। देश मे उनके योगदान को चिरकाल तक याद किया जाएगा। 

 सरदार पटेल''राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत रहे ।

दीप प्रज्वलित  कर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।  पटेल समाज की ओर से अध्यक्ष रोशन पटेल, सचिव लालता प्रसाद पटेल, एम पी पटेल, पूर्व सैनिक नारेंद्र नंदगोपाल पटेल, शिवशंकर पटेल, अमृत लाल पटेल, आई पी पटेल, रावेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, आज की उपस्थिति में जयंती मनाई गई। जिनमें प्रमुख रूप से अशोक पटेल,डॉ कृपाराम मुकाती सुनीता महेश पटेल, मुकेश पटेल,सुभाष पटेल, भाजयुमो जिला मंत्री संजय सोनी, शुभम् पाराशर, राम बिरला, राजेन्द्र केलोत्रा, शेषमणी पटेल, बुद्धसेन पटेल, सहित  काफी तादात में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post