अग्रवाल पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी के आंखो में मिर्ची डालकर 3 बदमाशों ने की लूट | Agrawal petrol pump pr karmchari ke ankho main mirchi dalkar 3 badmasho ne ki loot

अग्रवाल पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी के आंखो में मिर्ची डालकर 3 बदमाशों ने की लूट

पुलिस की तत्परता से 3 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्त में

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में बढती चोरी एवं डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने में  सफलता हाथ लगी है। पिछले सप्ताह भी सिविल लाइन एरिया के गोविंद पुरम कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई थी। कल रात्रि फिर व्यस्ततम मार्ग बहादरपुर रोड (अब बिटियाँ मार्ग ) पर स्थित इंदिरा काॅलोनी स्थित पेट्रोल पम्प पर 3 बदमाशों ने रात्रि लगभग 3 बजे पंप के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर, दोनों हाथों को बनियान से बांधकर पटक दिया और डंडा मारकर ऑफिस में रखे गल्ले से 28000 हजार नगदी व एलईडी, मानिटर लूट कर ले गए। लालबाग पुलिस ने घटना का विवरण प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 668/ 2020 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं डायल हंड्रेड पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल एवं जिला पुलिस कंट्रोल बुरहानपुर से भी सूचना दी गई। तत्काल मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी मनकामना प्रसाद एवं सीएसपी बीपी वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों के मार्गदर्शन, निर्देशन में थाना प्रभारी एपी सिंह सहित टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा गली और शहर के अन्य लोकल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपियों के परिवहन साधन, भागने का मार्ग एवं आरोपों की संख्या तथा हुलिया, वेशभूषा इसकी जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल की टीम द्वारा जिले में पूर्व में गिरफ्तार शुदा संपत्ति संबंधी अपराधियों हथियार लेकर लूट की घटना घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ प्रारंभ की गई एवं सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसकी मदद से पुलिस को घटना में कुंदन उर्फ कुणाल पिता प्रकाश मेहरोलिया उम्र 21 वर्ष, निवासी सिलमपुरा, सोनू उर्फ हेमंत पिता पूनम राठौर उम्र 19 वर्ष, निवासी संजय नगर शिकारपुरा एवं रोहित पिता जगदीश ठाकुर उम्र  19 वर्ष, निवासी राजपुरा द्वारा घटना कार्य कारित करना पाया गया। उक्त आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं सूत्रों से मिली जानकारी पर पूरे शहर में नाकाबंदी कर पकडा। एक आरोपी की अभी-अभी शादी हुई। जिसकी लोकेशन उसकी ससुराल नेपानगर में होने से टीम को तत्काल नेपानगर भेजा एवं आरोपी को घेरा बंदी कर 3 घंटे से भी कम समय में तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान थाना लालबाग में 3 माह पूर्व हुए लूट के प्रयास जिसका अपराध क्रमांक 354/2020 धारा 393 भादवि का था को भी कारित करना स्वीकार किया गया उक्त प्रकरण के संबंध में भी वैधानिक कार्य संपादित की गई।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग ए.पी. सिंह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गिरवर सिंह जलोदिया, साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया, उपनिरीक्षक अंकिता भूरिया, सहायक उपनिरीक्षक राज ललन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सावले, प्रधान आरक्षक राम गोपाल वर्मा, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक संतोष यावतकर, आरक्षक सचिन मिश्रा, आरक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक पंकज पाटीदार, आरक्षण लक्ष्मण यादव, आरक्षक अजय वारूले, आरक्षक गुरदीप पटेल, आरक्षक शादाब अली, साइबर सेल आरक्षक दुर्गेश पटेल, आरक्षक राजेंद्र मेहरा, आरक्षक सचिन ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अपराध निराकरण करने पर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News