बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए एस.एम.एस.(सोशल डिस्टेशिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर) को अपनायें। जब भी घर से बाहर निकले और सार्वजनिक स्थल पर जायें तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फिट की दूरी बनाये रखें और चेहरे पर मास्क अवश्य लगायें। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर या साबुन का उपयोग अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन उपायों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है। बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
रोको टोको अभियान के तहत 28 अक्टूबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के काली पुतली चौक और अंबेडकर चौक पर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बगैर मास्क के घूमने वाले कुल 216 व्यक्तियों से16 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 लोगों से 750 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान आम जनों को समझाईश दी गई कि वे बगैस मास्क के घर से बाहर न निकलें।
0 Comments