रोको टोको अभियान में 16 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल!roko toko abhiyan me 16 hjar 800 rupye ka jurmana vsul


बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए एस.एम.एस.(सोशल डिस्टेशिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर) को अपनायें। जब भी घर से बाहर निकले और सार्वजनिक स्थल पर जायें तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फिट की दूरी बनाये रखें और चेहरे पर मास्क अवश्य लगायें। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर या साबुन का उपयोग अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन उपायों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है। बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है।



रोको टोको अभियान के तहत 28 अक्टूबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के काली पुतली चौक और अंबेडकर चौक पर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बगैर मास्क के घूमने वाले कुल 216 व्यक्तियों से16 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 लोगों से 750 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान आम जनों को समझाईश दी गई कि वे बगैस मास्क के घर से बाहर न निकलें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News