वाल्मीकि समाज ने मनाया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव | Valmiki samaj ne manaya maharshi valmiki prakotutsav

वाल्मीकि समाज ने मनाया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव 

वाल्मीकि समाज ने मनाया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सामाजिक संगठन म.प्र.महा वाल्मीकि पंचायत पीथमपुर द्वारा रामायण के रचयिता ओर वाल्मीकि समाज के आराध्य देव , महर्षि वाल्मीकि जी का जनमोत्स्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया , जिसमे समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही युवा, माता-बहने व बच्चे उपस्थित रहे,, 

कार्यक्रम की शुरुआत रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी व देश के संविधान रचेयता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर  माल्यार्पण कर की गई,, 

तत्पश्चात बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किये।

जिसमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों    से मुक्ति की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि हमारा समाज देश मे स्वछता का प्रतीक माना जाता है । फिर भी उन्हें उनका उचित सम्मान नही मिल पाता, इसके लिए वाल्मीकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की ओर बढ़ना होगा तभी हम सम्मान प्राप्त कर पाएंगे।।

क्योंकि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा। समाज को "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" की तर्ज पर आगे बढ़ना होगा। तभी समाज का सामाजिक , राजनैतिक, ओर आर्थिक विकास होगा।।

कार्यक्रम का समापन महाआरती कर व प्रसादी वितरण कर किया गया।।

कार्यक्रम का संचालन समाज के शहर अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता जितेंन्द्र पारोतिया ने किया!

आभार जिला अध्यक्ष रूपेश नन्याने ने माना।

इस अवसर पर बालकृष्ण हाडा संजय  भैरवे रामचंद्र वाली मौसम परोतिया सुरेश परोतिया गोपाल मेवाती सोनू खरे विवेक वाली राजेश घावरी जितेंद्र डोड़िया राकेश खरे अरुण गोसर कमलेश चौहान नीलेश हाडे राहुल चांडाल महावीर डागर सचिन शिंदे बंटी धौलपुरे नितिन चौहान सुशील परोतिया अजय हंस प्रकाश चौहान  दिलीप मेवाती सुरेश खोकर कालू खरे  मनोज निंबालकर नितिन चौहान गोविंद चौधरी मनोज परमार  योगेश घारू हरीशगोसर  आदि  समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments