चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से नगदी चार लाख तीस हजार रुपये पुलिस ने किये जप्त | Check post pr checking kr douran car se nagdi char lakh tees hazar rupye police

चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से नगदी चार लाख तीस हजार रुपये पुलिस ने किये जप्त

चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से नगदी चार लाख तीस हजार रुपये पुलिस ने किये जप्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसको लेकर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। आज इच्छापुर चेक पोस्ट पर अंतुर्ली महाराष्ट्र निवासी व्यापारी की गाड़ी से चार लाख तीस हजार रुपये नगद मिलने से मामला सुर्खियों में आ गया है। नगद राशि जप्त कर शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है ऐसे में कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि साथ में लेकर नहीं चल सकता। ऐसे में चार लाख से अधिक की राशि कार से बरामद होना इसको चुनाव में दुरुपयोग होने से जोड़ कर देखा जा रहा है। अंतुर्ली निवासी व्यापारी से शाहपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। राशि जप्त करली गई है, तथा व्यापारी से रुपए एक नंबर के होने तथा इसका चुनाव में दुरुपयोग नहीं होने जैसे प्रमाण तलाश किए जा रहे हैं, यदि व्यापारी के द्वारा संतोषजनक प्रमाण प्रस्तुत किए गए तो यह राशि उसे चुनाव पश्चात लौटा दी जाएगी अन्यथा मामला बनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post