एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल | Ek sath teen bachcho ki mout se kesur main gam ka mahol

एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल

केसूर (अनिल परमार) - एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल अपने प्यारे बच्चे को देखकर बाप हुआ बेहोश    सा द लपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम के सुर के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गई तीनों ही बच्चे त्यौहार होने के चलते सादलपुर में जल महल के नजदीक स्थित मजार के दर्शन करने के लिए गए थे  उसी के नजदीक बागड़ी नदी भी स्थित है। वहीं पर नहाने के दौरान तीनों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि अचानक  नदी में गहराई वाली जगह आ जाती है। इसी के चलते तीनों की मौत हो गई।

सादलपुर थाना प्रभारी श्री परिहार ने बताया कि अनस 12 पिता भूरु शाह, अतीक पिता भूरु शाह 15 वर्ष व सोयल पिता फकीर मोहम्मद तीनों बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post