देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और लोह पुरुष स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
अंजड़ (शकील मंसूरी) - कांग्रेस कमेटी की और से देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी
और लोह पुरुष स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
स्थानी पाटनी जिनीग में मनाई गई
ब्लॉक कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया
स्वरगी इंदिरा गांधी जी , एव सरदार वलभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कर्यक्रम की शरुआत की
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर अपने विचार रखे और कहा कि दोनो ही नेताओ ने देश के लिए अनमोल कार्य किया है
कांग्रेस कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी संबोधन में स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के और सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्य को याद किया
कार्यक्रम को नगर परिषद के उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती ने भी सबोधित किया इस अवसर पर अंजड़ नगर परिषद के सभी पार्षद गण तथा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एव पदाधिकारी मौजूद थे कार्तिकेय चौहान केपी सिंह ठाकुर रितेश धनगर साधूराम वर्मा
विमल अगलचा देवेंद्र
पाटीदार
नीतीन सोनी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजकीर खान उपस्थित रहे