माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया | Mataji garba mandlo pr kanyao ka pujan kiya

माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया

माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - इंदौर विधानसभा एक वार्ड क्रमांक 11  भागीरथपूरा के समस्त माताजी गरबा  पांडालो पर कांग्रेस नेता विजेंद्र कल्लू यादव  के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कन्या पद पूजन कर उपहार भेंट किए गए ।

माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया

इंदौर शहर  विधानसभा एक के  विधायक  संजय शुक्ला एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपू यादव के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया।

इस अवसर पर सतीश बोरासी धर्म ठाकुर गोलू यादव प्रभारी भागीरथपुरा, भोला वर्मा  सहित काफी तादाद में वार्ड कांग्रेस कमेटी  के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post