जिला पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र की पुलिस ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज फ्लैग मार्च में 612 का बल रहा उपस्थित। आगामी चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिला बुरहानपुर के अतिसंवेदनशील होने के कारण बुरहानपुर पुलिस को सतर्क एवं मुश्तैदी से ड्यूटी पर बने रहने के लिये आदेशित किया है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा
आगामी चुनाव के अपेक्षित ड्यूटी की जा रही है, इसी कढी में उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 31/10/2020 को नेपानगर में जिला बुरहानपुर पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैगमार्च में उप पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, थाना नेपानगर प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव, नावरा चौकी प्रभारी शशिकांत गौतम, लाईन सूबेदार रीना यादव सहित जिला बुरहानपुर पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र पुलिस के जवान सहित कुल 612 के बल ने नेपानगर जिला बुरहानपुर में फ्लैगमार्च निकाला।