![]() |
सरकार के द्वारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए खोले गए केंद्र निष्क्रिय पड़े हुए हैं rajya ki khabar |
मुरैना - सरकार के द्वारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए खोले गए केंद्र निष्क्रिय पड़े हुए हैं,यह केंद्र गुड्डा चंबल के पटेल के पुरा पर है,जो की हमेशा बंद पड़ा रहता है,सरकार से आग्रह है इसमें जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी है उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए और जिम्मेदारी पूर्वक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं
0 Comments