![]() |
MPVHA के द्वारा विश्व बाल दिवस मनाया गया। rajya ki khabar |
तिरला - एंकर- मध्यप्रदेश वालंट्री हेल्थ एसोसिएशन इन्दौर के द्वारा एम-राईट परियोजना के अन्तर्गत जेएसआई के सहयोग से ग्राम तिरला मे विश्व बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे 0 के बच्चे एवं उनकी माताएं उपस्थित हुये। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्था तथा परियोजना से 6 वर्ष आयु की कार्ययोजना के बारे मे परिचय दीया गया। कार्यक्रम मे महिला बाल परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकराना, विकास से विभाग से स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नरेन्द्र पवैय्या, ग्राम पंचायत तिरला सरपंच श्रीमति आरती पटेल उपस्थित रहे। -श्री सत्यनारायण मकवाना जी के द्वारा बच्चों एवं उनकी माताओ को पोषण एवं आहार व संबंधित जानकारी दी गई एवं डॉ. पवेच्या सर के द्वारा महिलाओ को बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई। वर्तमान में शासन द्वारा चलाये जा रहे MR टीकाकरण की जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से डॉ. शुभम निखेल के द्वारा बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया गया। क्रार्यक्रम के अन्त मे सभी बच्चों को पोषण- युक्त आहार वितरित किया गया / जिला समन्वयक रोहित पाली वाल की और कार्यक्रम मे आये सभी अति थि वहितग्राहियो का आभार प्रकट किया गया।.
तिरला से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट